-
Advertisement

Paytm पर बहुत ज्यादा न करें Credit Card का इस्तेमाल, हो सकता है बड़ा नुकसान
नई दिल्ली। Paytm के माध्यम से आप QR Code स्कैन कर किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इसमें काफी जोखिम है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आगे भूलकर भी यह गलती न करें। Paytm पर UPI और RuPay का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है। कैशलेस इकोनॉमी को पुश करने के लिए जून 2022 में RBI ने क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ लिंक करने का ऑप्शन दिया था। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो इससे यूजर्स का फाइनेंशियल अनुशासन (Financial Discipline) खराब होता है। यही वजह है कि आपको क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के बाद एक ही प्लेटफॉर्म से सारी पेमेंट हो जाती है और इससे क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है।
यहां पर है जोखिम
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि ऐसा करने से आपकी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की आदत बिगड़ जाती है। इससे आपको फाइनेंशियल लॉस हो सकता है। इसी के साथ आपमें अगर फिजूलखर्ची की आदत भी पड़ जाए तो आप कर्ज में डूब सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने बैंक खाते से ही पेमेंट करें। क्रेडिट कार्ड से तभी UPI Payment करें, जब बैंक में पैसा न हो या लिमिट कम हो। लेकिन अगर आप सब्जी जैसी छोटी खरीदी के लिए भी जब क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने लगते हैं तो आपकी आदत बिगड़ती है।
ऐसे करें बचाव
कोशिश करें कि जेब में कैश और डेबिट/ क्रेडिट का अनुपात 40:60 हो। इसका मतलब यह कि 1 हजार रुपए तक की छोटी खरीदारी अगर आप कैश से करें तो कोई हर्ज नहीं। इससे बड़ी खरीदारी आपको यूपीआई से करनी चाहिए, न कि क्रेडिट कार्ड से। UPI Apps में आपको Spending Limit Manage करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। आप इसकी मदद से अपने खर्चों का बचाव कर सकते हैं। साथ ही इससे आपका कोई भी भारी नुकसान नहीं होगा। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से पहले सोचें।