-
Advertisement
हिमाचल के प्रमुख अस्पतालों में खोले जाएंगे 50 जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवाएं कर्नल शांडिल
शिमला। हिमाचल के प्रमुख अस्पतालों में चालू वित्त वर्ष में 50 जन औषधि केंद्र (50 Jan Aushadhi Center) खोले जाएंगे। इसमें जोनल, क्षेत्रीय और सिविल अस्पताल मुख्य तौर पर शामिल होंगे। सरकार के इस कदम द्वारा किफायती और सुलभ औषधि आम लोगों तक पहुंचेंगी तथा लोगों को बेवजह महंगी दवाओं पर अतिरिक्त खर्च से भी निजात मिलेगी। यह बात सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल (Health Minister Dr. Col. Dhani Ram Shandil) ने राज्य स्तरीय जन औषधि दिवस के मौके पर अपने संबोधन में होटल होलीडे होम में कही।
सस्ती दवाएं लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार कर रही कार्य
स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली दवाइयों की कीमतें बाज़ार में बिक रही दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम हैं। इसके चलते देश में वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक 1100 करोड़ की बिक्री प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों (Indian Jan Aushadhi Kendras) से की गयी है जिस से आम जनता के लगभग 6600 करोड़ रूपए बचाए गए हैं। जनसंख्या के अनुपात में हिमाचल की भूमिका इस कार्य में अग्रणी है। मंत्री ने कहा कि सस्ती और प्रभावकारी दवाएं आम लोगों तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार (Himachal Govt) आगामी समय में जन औषधि केंद्रों का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को जेनेरिक दवाएं (Generic Medicine) लिखने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी निगरानी समय समय पर सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कार्य करने की अपील भी की।
कार्यक्रम में जन औषधि मित्रों को किया सम्मानित
इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी (Health Secretary M Sudha Devi) ने भी जेनेरिक दवाओं (Generic Drugs) पर बल देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएगा। उन्होंने जन औषधि केंद्रों के जरिए लोगों को दी जा रही सस्ती और प्रभावी दवाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने मंत्री का स्वागत और सम्मान भी किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के मिशन डॉयरेक्टर हेमराज बैरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जन औषधि मित्रों को भी सम्मानित किया गया।