-
Advertisement
9000 करोड़ के ड्रग्स का हिमाचल कनेक्शन, DRI पहुंची शिमला
शिमला। गुजरात में अडानी ग्रुप को लीज पर दी गई मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई हेरोइन की खेप की जांच की आंच हिमाचल तक पहुंच गई। राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने सोमवार रात राजधानी शिमला के एक होटल से दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि दोनों अफगान नागरिक देश में हेरोइन की खेप पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा रहे थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ा नशे का कारोबार: डेढ़ किलो चरस और साढ़े 6 किलो चूरा पोस्त के साथ तीन धरे
दिल्ली ले जाए गए अफगान नागरिक
मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार रात करीब ढाई बजे डीआरआई की दिल्ली की एक टीम ने छोटा शिमला स्थित एक होटल में दबिश दी। टीम ने यहां पहले से मौजूद दो अफगान नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों से करीब तीन घंटे पूछताछ की। वहीं, टीम कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को लेकर सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नशा तस्करों ने नाका देखकर भगाया ट्राला, कुछ दूरी पर पलटने से हुए घायल
3000 किलो हेरोइन बरामद
बता दें कि डीआरआई ने करीब दस दिन पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से कंटेनर में छुपाकर लाई जा रही तीन हजार किलो हेरोइन की बड़ी खेप को पकड़ा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग नौ हजार करोड़ रुपए आंकी गई। सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच कर रही डीआरआई ने इस संबंध में पिछले तीन दिन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से डीआरआई टीम को अफगान नागरिकों के हिमाचल में होने की सुराग मिली। जिसके बाद दोनों अफगान नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group