-
Advertisement
HRTC बस चोरी मामलाः चालक -परिचालक निलंबित, चुराने वाले को जमानत
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी बस अड्डे से देहरा डिपो (Dekhra Depot) की एचआरटीसी बस (HRTC Bus) चुराने के मामले में बस के चालक-परिचालक पर भी गाज गिरी है। खुली बस में चाबी छोड़ देने को लेकर चालक और परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। देहरा डिपो के आरएम ने चालक और परिचालक को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबन (suspended) के आदेश दिए हैं। बता दें कि यह बस चंडीगढ़-ज्वालाजी रूट पर चलती है। रविवार रात को ही चंडीगढ़ से वापस आई थी। आरएम देहरा कुशल कुमार ने बताया कि चालक-परिचालक (Driver -Conductor) को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: रात घर जाने को लिफ्ट नहीं मिली तो बस स्टैंड से निगम की बस ले उड़ा व्यक्ति
उनकी लापरवाही से बस चोरी हुई थी। उन्होंने लापरवाही से बस खुली रखी थी। बस की चाबी भी बस में ही छोड़ दी थी। इसी वजह से आरोपी निगम की बस को देर रात स्टार्ट कर शिमला की तरफ ले गया। आरोपी पेशे से ट्रक चालक (Truck Driver) है। उसे दाड़लाघाट के दानोंघाट में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राकेश कुमार के खिलाफ ज्वालामुखी थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओरए मामले में परिवहन निगम देहरा डिपो की बस को ले जाने के मुख्य आरोपी ट्रक चालक राकेश कुमार को बुधवार जेएमआईसी कोर्ट (Court) दो देहरा में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। यहां न्यायालय ने 50 हजार के मुचलके पर उसे रिहा कर दिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जीत सिंह ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group