-
Advertisement
सरकारी विभागों में बंद हो Taxi प्रथा, भरे जाएं चालकों और परिचालकों के खाली पद
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ कुल्लू ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सरकारी विभागों (Government Department) में टैक्सी (Taxi) प्रथा को खत्म किया जाए। इससे अच्छा है कि सरकार विभिन्न विभागों में चालकों और परिचालकों के खाली पदों को शीघ्र भरे और प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। वहीं, विभिन्न विभागों में गाड़ियों का उचित प्रबंध किया जाए। हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ के जिलाध्यक्ष तुले राम ने कहा कि सरकार विभागों के खाली पदों को क्यों नहीं भर रही है। जिला में हजारों बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। कई विभागों में ड्राइवर (Driver) के खाली पदों के कारण गाड़ियां खड़ी हैं और कई विभागों में गाड़ियां नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: आउटसोर्स पर ना भरे जाएं स्टाफ नर्सों के पद, स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप उठाई मांग
उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभागों में गाड़ियों का प्रबंध करें और चालक परिचालकों के खाली पर पदों को भरा जाए। बेरोजगार युवाओं को दैनिक वेतन भोगी (Daily Wage) आधार रखा जाए, जिससे युवाओं का भी भविष्य उज्जवल होगा। कई विभागों में टैक्सियां किराये में ली हैं जिससे अधिकारी मनमर्जी से घूम रहे हैं। सचिवालय (Secretariat) के चालक-परिचालकों को स्पेशल पे 14 सौ रुपये मिलती है, इसके अलावा टीए डीए मिलता है। इसमें विभागीय चालक-परिचालकों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जाती है। पहले 300 रुपये स्पेशल पे मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 1000 किया है, लेकिन सचिवालय के चालकों के बराबर स्पेशल पे का प्रावधान व सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। यह सुविधाएं भी विभागीय चालकों और परिचालकों को मिलें।