-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/05/Lahaul-Accident.jpg)
लाहुल में दर्दनाक हादसा, टोजिंग नाले में गिरी कार… ड्राइवर की मौत
लाहुल स्पीति। हिमाचल (Himachal) में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इन हादसों ने कई अनमोल जानें छिन ली है। इसी कड़ी में लाहुल (Lahaul) घाटी के टोजिंग नाला में एक कार के गिरने से ड्राइवर की मौत (Death) हो गई। पुलिस ने बताया कि ठोलग गांव के पास बुधवार रात को टोजिंग नाले में एक कार गिर गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) टीम भी मौके पर गई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हादसाः शादी से लौट रहे एक ही गांव के चार लोगों की मौत
राहत बचाव करने में पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की और शव (Dead Body) को गहरे नाले से निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को केलांग अस्पताल भेज दिया है। मृतक चालक की पहचान जिला कुल्लू (Kullu) के पतलीकूहल निवासी जोगिंदर के रूप में हुई है और वह टैक्सी चलाने का काम करता था। एसपी (SP) लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों को जानने के लिए छानबीन कर रही है।