-
Advertisement
हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आने से चालक की मौत, 10 दिन बाद है बेटे की शादी
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा जिला के सरकारघाट उपमंडल के नबाही में पेश आया। नबाही पंचायत के मतेहड़ी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के बेटे की 10 दिन बाद शादी है। घर में चल रही खुशियां मातम में बदल गई हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सिरमौर के सरकारी स्कूल में स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल, तीन गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को 65 वर्षीय सेवानिवृत्त कला अध्यापक मेहरचंद पुत्र कृष्ण चंद अपने खेतों की बिजाई करने तीन बजे के करीब अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। मेहरचंद ने ट्रैक्टर पर गन्दम का बीज और देसी खाद की बोरियां भी लादी थी। जैसे ही वह मतेहड़ी में गोपालपुर-जुकैंन-मतेहड़ी सड़क पर पहुचा तो सड़क पर कुछ आवारा पशुओं को बचाते हुए ट्रैक्टर की ट्रॉली मुड़ने के बजाय तेजी से पलट गई और 20 फीट नीचे ढांक से गिर गई। ट्रैक्टर के ढांक में गिरने से मेहरचंद उसके नीचे दब गया। ट्रैक्टर के गिरने की आवाज़ सुनकर आसपास के घरों से लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहंचे।
ग्रामीणों ने जब ट्रैक्टर को सीधा किया तो नीचे लहूलुहान अवस्था में मेहरचंद को बेसुध पड़ा हुआ देखा। जब उन्होंने उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस से मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के बेटे की 10 दिन बाद शादी है। डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने घटना की पुष्टि की हैए उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया है। आगामी कार्रवाई नियमों के अनुसार जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…