-
Advertisement
Himachal : कोरोना वैक्सीन ले जा रही स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पर गिरे पत्थर, तीन थे सवार
भरमौर। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में सड़क पर जा रहे एक वाहन (Vehicle) पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे। जिससे गाड़ी को खासा नुकसान हुआ और चालक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। हादसा भरमौर के गरोला के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का यह वाहन (एचपी 46-0602) भरमौर से होली की ओर जा रहा था इस दौरान गरोला के पास अचानक से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे।
यह भी पढ़ें: Himachal : चालक ने मोड़ पर खोया नियंत्रण, खाई में गिरी कार; 4 की गई जान
इससे पहले कि वाहन चालक कुछ समझ पाता एक पत्थर उनके सामने विंडशील्ड पर आ गिरा। जिससे चालक ओम प्रकाश को भी कुछ चोटें आ गईं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि यह वाहन भरमौर (Bharmaur) से वैक्सीन (Vaccine) लेकर जा रहा था। जिसमें दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई बड़ी चोट नहीं लगी। गौरतलब है कि दुर्घटना स्थल पर सड़क चौड़ाई का कार्य चल रहा है वर्षा के कारण चट्टानें मिट्टी की पकड़ से छूट रही हैं।