-
Advertisement
सड़कों पर ड्राइवरः सरकार को चेतावनी, 3 दिन तक थमेंगे बसों के पहिए
सोलन/चंबा/बिलासपुर/कांगड़ा। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून (Amended Hit And Run Law) के खिलाफ ड्राइवरों का गुस्सा सोमवार को सड़क पर उतर आया। सोलन में प्राइवेट बस ड्राइवर (Private Bus Drivers) अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चले गए हैं। उन्होंने बस स्टैंड और बाइपास पर धरना-प्रदर्शन भी किया। हड़ताल के कारण सोलन से कालका, बद्दी, नालागढ़ और रामदशहर की ओर बसों की आवाजाही पर असर पड़ा। वहीं, मंगलवार को ड्राइवरों ने सोलन से शिमला (Solan To Shimla Bus) जाने वाली बसों को भी रोकने का फैसला किया है। ड्राइवरों ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर इस काले कानून को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
चंबा में टैक्सी ड्राइवरों का भी मिला साथ
उधर, चंबा के प्राइवेट बस ड्राइवर यूनियन ने भी नए कानून के विरोध में हड़ताल की। उनके साथ ट्रक और टैक्सी ड्राइवर भी शामिल हुए। इन सभी ने उपायुक्त कार्यालय तक धरना-प्रदर्शन (Agitation) किया। ड्राइवरों (Truck Drivers) की मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले, वरना आने वाले दिनों में ट्रक और बसों के पहिए थम सकते हैं।
बिलासपुर: ट्रक ड्राइवरों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
वहीं, बिलासपुर में ट्रक चालक यूनियन ने नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ शहीद स्मारक से डीसी कार्यालय तक रैली निकालकर गुस्सा जताया। उन्होंने उपायुक्त (DC Bilaspur) के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा है। ट्रक चालक यूनियन ने कहा कि वे केंद्र सरकार के इस कानून का विरोध करते हैं। अगर सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो आंदोलन उग्र होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी।
कांगड़ा में भी हुआ विरोध
सोमवार को जिला कांगड़ा के चैतडू में ट्रक चालकों की ओर से नए हिट एंड रन विरोध किया गया। ट्रक चालकों ने एकजुट होकर कानून के विरोध में आवाज उठाई है। ट्रक ड्राइवरों की कोशिश है कि प्राइवेट बस चालक और टैक्सी ड्राइवर्स भी उनका साथ दें। ड्राइवरों का कहना है कि अगर सरकार नया कानून वापस नहीं लेती तो आगामी लोकसभा चुनाव में उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।