-
Advertisement
नेरचौक मेडिकल कॉलेज ब्लड सैंपल ले जा रहा ड्रोन क्रैश, खेतों में जा गिरा
मंडी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ब्लड सैंपल ले जा रहा ड्रोन लैंडिंग के समय क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद ड्रोन सड़क किनारे खेतों में जा गिरा। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन एयर स्काई कंपनी का था। जैसे ही ड्रोन क्रैश हुआ एक जोर का धमाका भी हुआ। आसपास के लोग धमाका सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए। खेतों में क्षतिग्रस्त ड्रोन के पुर्जे और ब्लड के सैंपल भी बिखरे हुए मिले।ड्रोन क्रैश होने का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व एयर स्काई कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने ब्लड सैंपल सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्रोन के क्रैश होने का कारण तकनीकी खराबी हो सकती है, जिसकी लॉक फाइल जांच के लिए दिल्ली भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ड्रोन कैसे क्रैश हुआ।
यह भी पढ़े:मंडी के पांच स्थानों से नेरचौक मेडिकल कॉलेज ड्रोन से पहुंच रहे हैं सैंपल
जाहिर है विभिन्न स्थानों से ब्लड आदि के सैंपल जांच के लिए ड्रोन के माध्यम से पहुंच रहे हैं। इससे जहां विभाग का गाड़ियों का खर्च बचा है वहीं ड्रोन से समय की भी बहुत बचत हो रही है। जोगिंद्र नगर, सरकाघाट और जोनल अस्पताल मंडी से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न प्रकार के सैंपल ड्रोन के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। विभाग ने एयर स्काई व क्रसना लैब के साथ करार किया है।