-
Advertisement
हिमाचल में अलसुबह कांपी धरती, शिमला में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र शिमला शहर के आसपास था और गहराई 5 किलोमीटर पर थी। तीव्रता कम होने के कारण लोगों को भूकंप के झटकों का आभास नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:शिमला लौट रहे सीएम जयराम के हेलीकॉप्टर की खेत में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप की तीव्रता काफी कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। इससे पहले 15 जुलाई को भी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जाहिर है पिछले कुछ समय से प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूविज्ञानियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 के तहत आता है।