-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Himachal के इन दो जिलों में भूकंप के झटके
धर्मशाला/चंबा। कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और चंबा जिला में भूकंप के झटकों (Earthquake) से धरती हिल उठी। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 19 किमी दूर उत्तर में था। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर चंबा जिला के कुछ इलाकों और कांगड़ा के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले भी 6 अप्रैल को चंबा जिला और कांगड़ा जिला के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंबा में मार्च महीने में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।