-
Advertisement
ED ने इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बनाया आरोपी, अब दाखिल करेगी चार्जशीट
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने आरोपी बनाया है। ये मामला 215 करोड़ रुपए की उगाही से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें-जैकलीन के गले पर दिखी लव बाइट, किस करते नजर आया सुकेश चंद्रशेखर, फोटो वायरल
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ कथित संबंधों को लेकर कई जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ भी कर चुकी है। हाल ही में ईडी ने उनकी 12 लाख की एफडी भी अटैच की थी। वहीं, इस मामले में जैकलीन गवाह के रूप में पहले ही अपना बयान दर्ज करवा चुकी है।
गौरतलब है कि इस मामले में पहली चार्जशीट पिछले साल दिसंबर में अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी। जबकि, इस साल ईडी ने फरवरी में पिंकी ईरानी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से करवाई थी। इतना ही नहीं जैकलीन के लिए महंगे तोहफे भी पिंकी ही पसंद करती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपए लुटाए थे।
ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य 6 के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी। ईडी की आरोप है कि जब सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में था, तब उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा दिया था। इसके लिए उसने दोनों की पत्नियों से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की।