-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/bjp-1.jpg)
हरियाणा बीजेपी नेता नीतिसेन भाटिया के घर ईडी की रेड, हिमाचल के सिरमौर से जुड़ा है मामला
ED Raid on Haryana BJP Leader : हरियाणा के पानीपत में निकाय चुनाव के बीच इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने बीजेपी नेता नीतिसेन भाटिया (BJP leader Nitishen Bhatia)और उनके 2 बेटों के ठिकानों पर रेड की है। जम्मू और हरियाणा नंबर की गाड़ियों में ईडी की टीम अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में आज सुबह 8 बजे मॉडल टाउन स्थित उनकी कोठी नंबर 48 पर पहुंची। टीम अपने साथ पैसे गिनने की मशीनें भी लाई। यह रेड हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी (Pharmaceutical Company)से जुड़े केस को लेकर हुई है। जिसमें अवैध तरीके से कफ सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।बीजेपी नेता नीतिसेन भाटिया को पीएम मोदी के करीबी माना जाता है।
ईडी ने सिरमौर जिला प्रशासन से भी मांगा ब्योरा
गौरतलब है कि हिमाचल में पांवटा साहिब स्थित फार्मास्यूटिकल फॉर्म (Pharmaceutical Form) की जांच प्रवर्तन निदेशालय लंबे वक्त से कर रही है। ईडी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला प्रशासन से उस फार्म और पांच अन्य व्यक्तियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था। पानीपत के अलावा उनकी पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी (Pharmaceutical Company) पर भी रेड हुई है।
टीम घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ कर रही
इसके बाद घर के बाहर जवान तैनात कर आने-जाने पर रोक लगा दी गई। घर के अंदर नीतिसेन भाटिया, (Nitish Bhatia)उनके पूर्व सांसद भतीजे संजय भाटिया और घर की महिलाएं मौजूद हैं। फिलहाल टीम घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान कारीगर को बुलाकर अलमारी का लॉक भी तुड़वाया गया। नीतिसेन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद हैं। नवीन भाटिया पानीपत में 9 मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के भी दावेदार हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…