-
Advertisement
हिमाचल: डिपो में 10 रुपए सस्ता हो सकता है सरसों का तेल, रिफांइड के भी कम होंगे दाम
शिमला। बढ़ती महंगाई के बीच हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, प्रदेश में खाने के तेल के दाम घट सकते हैं। इसी साल जुलाई महीने से राशन कार्ड धारक परिवारों को सरसों और रिफाइंड तेल कम दामों में मिल सकता है। प्रदेश में तेल के दाम प्रति लीटर सात से दर रुपए तक घट सकते हैं।
यह भी पढ़ें:बेरोजगारों को 25 हजार रुपए महीना देगी सरकार! क्या है सच जान लीजिए
गौरतलब है कि प्रदेश के डिपुओं में अभी सरसों तेल 158 रुपए और रिफाइंड 140 रुपए प्रति लीटर दिया जा रहा है। बता दें कि खाद्य आपूर्ति निगम ने तेल के टेंडर के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे थे। इसके लिए अभी पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इन कंपनियों ने खाद्य आपूर्ति निगम कार्यालय में सैंपल जमा करवा दिए हैं। अब 28 जून, 2022 को निगम कार्यालय में टेक्निकल बिड खुलेगी, जिसमें औपचारिकताएं पूरी कर चुकी कंपनियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसके साथ ही कम रेट वाली कंपनी को टेंडर आवंटित किया जाएगा।
निगम का कहना है कि अभी मार्केट में थोक मूल्य के दामों में गिरावट आई है। ऐसे में ज्यादा कंपनियों के टेंडर में भाग लेने से डिपुओं के दामों में गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि अभी सरकार राशन कार्ड धारक परिवारों को 25 से 30 रुपए सब्सिडी पर एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड तेल हर महीने देती है। वहीं, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि तेल के टेंडर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई में तेल की सप्लाई पहुंच जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…