-
Advertisement

रोहित ठाकुर बोले- विभागीय बैठक बुला दूर करेंगे शिक्षा व्यवस्था की कमियां
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट ( असर) को चिंताजनक बताया। उनका कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर जल्द विभागीय बैठक बुलाई जाएगी। जाहिर है एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि राज्य के ग्रामीण हिस्सों में प्राथमिक वर्ग के छात्रों की पढ़ने की क्षमता और बुनियादी अंकगणितीय कौशल में 2018 के बाद से चिंताजनक गिरावट देखी गई है। बुनियादी अंकगणित कौशल में भी गिरावट काफी तेज है।
यह भी पढ़े:अब कोई भी बच्चा नहीं रहेगा अशिक्षित, नगर निगम मंडी ने की अनूठी पहल
मीडिया से बातचीत के दौरान रोहित ठाकुर ने कहा है कि गुणात्मक शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा नर्सरी शिक्षक भर्ती पर भी बैठक में फैसला लिया जाएगा। शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पद जो खाली पड़े, उनको भरने के प्रयास होंगे। विभाग में युक्तिकरण के जरिये दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। जाहिर है विभाग में 10 हजार के करीब जेबीटी व टीबीटी, दो हजार पद प्रवक्ता के खाली चल रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group