-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस बगावत रोकने में हुई कामयाब, कांग्रेस के 8 बागियों ने वापस लिए नामांकन
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) में आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। हिमाचल में कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने अपने बगावत पर उतरे आठ नेताओं को मनाने में कामयाबी हासिल की है। हिमाचल कांग्रेस में बगावत करने वालों को मनाने का जिम्मा हिमाचल प्रभारी और सांसद राजीव शुक्ला ने संभाला था। राजीव शुक्ला के प्रयासों से ही कांग्रेस के 8 बागी उम्मीदवारों (Rebel Congress Leaders) ने नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में बगावत रोककर राजीव शुक्ला ने चुनावों का सेमीफाइनल जीत लिया है। जिससे कांग्रेस के लिए चुनावों को फाइनल जीतने में कामयाबी हासिल होगी।
यह भी पढ़ें:प्रचार करने में कांग्रेस निकली बीजेपी से आगे: शुक्ला
वहीं कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने ऐसी रणनीति बनाई कि कांग्रेस पार्टी को बागियों ने नामांकन वापस लेकर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए साथ में जुट गए। जिसमें प्रमुख रूप से ऊना जिले की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। पार्टी को टिकट ना मिलने से पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक रहे कुलदीप कुमार ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भर दिया था जो आज वापस ले लिया। इनके साथ ही बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा ने नामांकन (Withdraw Their Nominations) वापस ले लिया है। कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे कमल किशोर ने नामांकन वापस लिया है। बिलासपुर जिले की झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे वीरुराम किशोर ने भी नामांकन वापस लिया है। इसी प्रकार देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार, ईशान कुमार तथा राकेश कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है।
नाराज नेताओं को मनाने में इनकी रही अहम भूमिका
पावंटा साहिब से शमशेर अली कासमी और शिमला (Shimla) जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विशेश्वरदास ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है। वहीं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से करन परमार ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया। इसी तरह नाचन विधानसभा क्षेत्र से हेमचंद्र, चौपाल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सबला राम चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है। इन सभी नेताओं को मनाने में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व प्रचार कमेटी के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली, तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू, संजय दत्त तथा विप्लव ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई है।
सभी नेता एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेंगे काम
राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में जुटे हैं। कांग्रेस विचारधारा के सभी नेता एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करेंगे। राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है। सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का हक है। टिकट न मिलने से कुछ कार्यकर्ता नाराज हुए थे, लेकिन अब नाराजगी खत्म हो गई है। सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयास करेंगे। राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि सभी का लक्ष्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है। कांग्रेस सरकार बनने पर सभी को सम्मान दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group