- Advertisement -
आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ वायरल (Viral) होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग कपल दिखाई दे रहा है जो कि अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए ठेले पर पोहा और आलू बोंडा बना कर बेचते हुए नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग ठेले पर पोहे को केवल 10 रुपये और आलू बोंडा को केवल 15 रुपये में बेचते हैं।
बुजुर्ग कपल का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. यह वीडियो नागपुर (Nagpur) में पंडित नेहरू कॉन्वेंट, टांडापेठ के सामने की है। यह वीडियो फूड ब्लॉगर जोड़ी विवेक और आयशा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। वीडियो में बुजुर्ग ने बताया है कि वह खाना बनाने के लिए सुबह 4 बजे उठते हैं और सुबह 6 बजे तक अपना स्टॉल खोलते हैं। वहीं, वीडियो में बुजुर्ग महिला को मुस्कुराते हुए पोहा बनाते देखा जा रहा है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह किराया और अन्य बिलों का भुगतान करने के लिए यह काम करते हैं। इस वीडियो पर बहुत से लोग अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/tv/CXAXiB_IjBc/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि वीडियो को शेयर करते हुए इटोग्राफर्स (eatographers) पेज के एडमिन ने कैप्शन में लिखा है कि यह 70 साल का कपल किराया देने में असमर्थ था। इसलिए, उन्होंने जीविका के लिए पोहा बेचना शुरू कर दिया. वह सुबह जल्दी उठते हैं, सब कुछ तैयार करते हैं और सुबह 5 बजे यहां आते हैं। दोनों नागपुर शैली का तर्री पोहा केवल 10 रुपये में बेचते हैं। वह अपने गुजारे के लिए 4 साल से इस छोटे से स्टाल पर काम कर रहे हैं। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद नहीं खो रहे हैं। आइए इसे अधिकतम साझा करें और उनका समर्थन करें।
- Advertisement -