-
Advertisement
हिमाचल: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गों ने डीसी के सामने खोला समस्याओं का पिटारा
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला मुख्यालय के बचत भवन में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस (Senior Citizen Day) के अवसर पर कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी (DC Una) राघव शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न स्थानों से आए वरिष्ठ नागरिकों ने डीसी राघव शर्मा के साथ उन्हें दर पेश आ रही समस्याएं उठाई। वरिष्ठ नागरिकों ने अस्पताल ऊना (Una Hospital) से लेकर बसों तक में सुविधाएं न मिलने का मामला इस दौरान प्रमुखता से उठाया।
यह भी पढ़ें:युवाओं के साथ के लिए कांग्रेस का हल्ला बोल, ‘उपचुनाव में खामियाजा भुगतेगी जयराम सरकार’
वरिष्ठ नागरिकों का आरोप था कि जिला का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान रीजनल अस्पताल है, लेकिन वहां पर ओआरएस (ORS) का एक पैकेट तक उपलब्ध नहीं है। दूसरी तरफ एचआरटीसी की बसों (HRTC Bus) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें निर्धारित ना होने का भी मामला जोर.शोर से उठा। वहीं जिला भर की सड़कों पर आवारा घूमते गोवंश के मामले को भी वरिष्ठ नागरिकों ने जनहित के मुद्दे से जोड़कर उठाया। डीसी राघव शर्मा ने इस मौके पर अधिकारियों को फौरन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बताई समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं। इनके संरक्षण में समाज के प्रत्येक वर्ग को अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page