-
Advertisement
हिमाचल: सड़क किनारे झाड़ियों में मिला मानव भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
हमीरपुर। हिमाचल में एक बार फिर झाड़ियों में मानव भ्रूण (Embryo) मिला है। इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला के सुजानपुर से सामने आया है। थाना सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले गांव जाखू सुजानपुर (Sujanpur) संधोल मुख्य मार्ग पर एक नवजात का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिला की कमरे में मिली लाश, गले में हैं रस्सी के निशान; फोरेंसिंक टीम कर रही जांच
जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि एक व्यक्ति ने सुजानपुर संधोल मुख्य मार्ग पर गांव जाखू के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु के भ्रूण होने की सूचना दी। यह व्यक्ति सुबह के समय जब दूध लेने के लिए जा रहा था तो उसने मुख्य सड़क पर कुछ कुत्तों को झाड़ियों में किसी चीज को खाते हुए देखा। जब उसने पास जाकर देखा तो वहां पर एक नवजात का भ्रूण पड़ा था। व्यक्ति ने इसकी सूचना थाना सुजानपुर में दी, मौके पर सुजानपुर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करते हुए नवजात शिशु के भ्रूण को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में भेजा है। आज भू्रण का पोस्टमार्टम किया जाएगा। विजय सकलानी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि यह भ्रूण किसका है। स्वास्थ्य विभाग का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा हैए ताकि पता चल सके यह भ्रूण किसने फेंका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group