-
Advertisement
शिमला लौट रहे सीएम जयराम के हेलीकॉप्टर की खेत में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
शिमला। हिमाचल में हो रही झमाझम बारिश (Rain) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के हेलीकॉप्टर को भी रोक दिया। खराब मौसम के चलते सीएम जयराम के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में मक्की के खेत में उतारना पड़ा। हालांकि लैंडिग सुरक्षित तरीके से हुई। इसके बाद सीएम जयराम सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर रविवार को मंडी जिला के शवाड़ में रघुपुर और निरमंड में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने गए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: ब्रिगेडियर खुशाल ने छेड़ा- स्थानीयता का राग, प्रतिभा को बताय बाहरी
इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी खुशाल के लिए वोट मांगे। इन्हीं चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को जयराम ठाकुर मंडी से शिमला लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम के ज्यादा खराब होने से हेलीकॉप्टर इमरजेंसी में सुन्नी में लैंड कराया गया। सीएम के हेलीकॉप्टर को पहले अनाडेल और फिर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतरने के लिए हरी झंडी नहीं मिली। इसके बाद उसे सुन्नी में लैंड कराया गया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से देर रात शिमला लौटे। खेत में हुई लैंडिंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group