-
Advertisement
सीएम जयराम के हेलीकॉप्टर की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, प्रशासन में मचा हड़कंप
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर(CM JAIRAM THAKUR) बुधवार को डोडरा क्वार के एकदिवसीय दौरे पर थे। शिमला वापस लौटते समय खराब मौसम के चलते सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर की जुब्बल के सरस्वती नगर कॉलेज मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे सीएम के हेलीकॉप्टर ने क्वार हेलीपैड से शिमला के लिए उड़ान भरी, लेकिन फागू के पास बारिश और धुंध के कारण 2 बजकर 35 मिनट पर हेलीकॉप्टर की जुब्बल में लैंडिंग करवानी पड़ी। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को मैदान में देखकर पूरे सरकारी तंत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान न तो वहां कोई एस्कॉर्ट और न ही सरकारी गाड़ी की व्यवस्था उपलब्ध थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः शिमला में उतरेगा एयर इंडिया का विमान, पवन हंस भी देगा सेवाएं
हाटकोटी मंदिर पहुंचे सीएम जयराम
कॉलेज के स्टाफ के कुछ लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे। वहां से सीएम जयराम कॉलेज के स्टाफ की कार में हाटकोटी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। वहीं, हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सड़क मार्ग से दुर्गा हाटकोटी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
रास्ते में खड़ापत्थर की सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम ने सरस्वती नगर रेस्ट हाउस में जलपान किया। हाटकोटी रेस्ट हाउस से सीएम 3.17 मिनट पर जिला परिषद सदस्य की निजी कार में शिमला की ओर रवाना हुए। उसके बाद रास्ते में उन्होंने खड़ापत्थर की सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। पर्यटन निगम के होटल गिरी गंगा में चाय पीने के बाद सीएम करीब 4.20 मिनट पर शिमला के लिए रवाना हुए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group