-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह के विवादित बयान पर कर्मचारी उग्र, बोले- माफी मांगे विक्रमादित्य, नहीं तो जहां जाएंगे विरोध झेलेंगे
मंडी। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी उग्र हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश सीएंडवी शिक्षक संघ ने विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को अपने बयान पर माफी मांगने की नसीहत दी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा (Chaman Lal Sharma) ने कहा कि अगर विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं, तो फिर प्रदेश भर के कर्मचारी शिमला में एकजुट होकर उनका विरोध करेंगे और जहां भी विक्रमादित्य सिंह अपने कार्यक्रम के लिए जाएंगे, वहां उन्हें कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस आलाकमान ने विक्रमादित्य सिंह को बुलाया दिल्ली, कर्मचारियों पर दिए विवादित बयान पर ये कहा
चमन शर्मा ने कहा कि कर्मचारी किसी सरकार का नहीं होता बल्कि सरकार के लिए होता है। जो भी आदेश सरकार की तरफ से किसी कर्मचारी को मिलता है वह उसी के तहत अपना कार्य करता है। विक्रमादित्य सिंह शायद यह भूल रहे हैं कि समाज को शिक्षित करने में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती और उन्हें खुद शिक्षकों द्वारा शिक्षित करने के बाद ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों को पटक-पटक कर फैंकने की बात करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है। विक्रमादित्य सिंह को अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए नहीं तो फिर उन्हें विरोध सहने के लिए तैयार रहना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page