-
Advertisement
हिमाचल OPS को हजारों कर्मचारियों ने निकाली संकल्प रैली, नाचते गाते किया प्रदर्शन
कुल्लू। हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) को कर्मचारी लंबे समय से संघर्षरत हैं। इसी के चलते रविवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में हजारों एनपीएस कर्मचारी जुटे और पेंशन संकल्प रैली निकाली। इस रैली में कर्मचारी (Employees) ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस संकल्प रैली (Rally) में कर्मचारियों ने सरकार से एक ही मांग पुरानी पेंशन की बहाल करने की मांग उठाई। इस दौरान हजारों कर्मचारियों ने ढालपुर होते हुए अस्पताल मार्ग से कॉलेज गेट होते हुए सभा स्थल तक एक रैली निकाली और नाचते गाते हुए एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक कर्मचारी ऐसे ही संकल्प रैली व प्रदर्शन (Protest) करते रहेंगे। कुल्लू में हुई पेंशन संकल्प रैली में एनपीएस (NPS) कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, राज्य सचिव भरत शर्मा सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:ऊना में लगे जोइया मामा मनदा के नारे, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार
जानकारी देते हुए राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग सरकार के समक्ष रख रहे हैं। लेकिन आज तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी वह अपनी मांग को इसी तरह सरकार (BJP Govt) के समक्ष रखते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले कर्मचारियों पर पानी की बौछारें हुई हो चाहे तबादले किए गए हों अब यह सब कुछ भूलने के लिए तैयार हैंए लेकिन सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। मानसून सत्र (Monsoon Session) में भी कर्मचारी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। इस दौरान विधानसभा परिसर का घेराव किया जाएगा। इसकी जल्द ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…