-
Advertisement
आईटीआई बंगाणा में चार सितंबर को लगाया जा रहा रोजगार मेला
कुल्लू। श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश (Labor and Employment Department Himachal Pradesh) की ओर से चार सितंबर को को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा तहसील बंगाणा जिला ऊना में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू (Employment Officer Kullu) ने जानकारी दी है। इस रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनियों की ओर से पांचवीं, आठवीं, दसवीं, प्लस टू, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर तथा स्नातक पास आवेदकों को नौकरियां दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 500 एलोपैथिक तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति
जिला कुल्लू के पात्र अभ्यर्थी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अन्य सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो स्टेट कॉपी व तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) लेकर आएं। नौकरी के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय ऊना हिमाचल प्रदेश के दूरभाष संख्या 01975-226063 तथा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश की ओर से चार सितंबर को को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा (Government Industrial Training Institute Bangana) तहसील बंगाणा जिला ऊना में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू जिला कुल्लू ने जानकारी दी है।