-
Advertisement
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच जवान शहीद
सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद (Martyr) हो गए हैं। इस मुठभेड़ में 12 जवान घायल भी हुए हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर और सुकमा (Bijapur and Sukma) जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ (Encounter) के बाद एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया गया है। छत्तीसगगढ़ नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उपमहानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया कि बीजापुर और सुकमा (Bijapur and Sukma) जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षा बल (Security Forces) के पांच जवान शहीद हो गए। इसके अलावा 12 अन्य जवान घायल भी हुए हैं, जबकि एक महिला नक्सली का भी शव बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: मैहतपुर टोल नाका कर्मचारियों के साथ मारपीट, फरीदाबाद के दो लोग Arrest
जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ (STF) के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। इस नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से तथा सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से करीब दो हजार जवान शामिल थे। उधर, आज शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिला की सीमा पर जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों (Naxalite) और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चली।
इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान, बस्तरिया बटालियन के दो जवानों तथा डीआरजी के दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि 12 जवान घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों (Naxalite) को भी काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब रहे कि 23 मार्च को नक्सलियों (Naxalite) ने नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ा दिया था। इस घटना में बस में सवार डीआरजी (DRG) के पांच जवान शहीद हो गए थे।