-
Advertisement
हिमाचल: आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की 708 पेटियां, 3 किलो चरस भी
शिमला | मंडी। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के तहत की जा रही चेकिंग में आबकारी विभाग (Excise Department) को हर रोज बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। प्रदेश में अब तक जहां करोड़ों की नगदी पकड़ी जा चुकी है। वहीं अवैध शराब (illegal liquor) के साथ चरस और चिट्टा भी पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में पिछले 48 घंटों में कार्यबल ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए शराब की 708 पेटियां जब्त करके दोषियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। यह जानकारी राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने दी। उन्होंने बताया कि राजस्व जिला बद्दी में कार्यबल ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरिपुर कोटला मार्ग बरोटीवाला में अंग्रेजी शराब की 100 पेटी (फॉर सेल इन चंडीगढ़/पंजाब) को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- आरपी सिंह के हाथ होगी अब हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान
आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद विभाग द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों के नोडल अधिकारियों के साथ रणनीति बनाकर अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शराब के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हुए प्रदेश में सीमावर्ती इलाकों से अवैध शराब की तस्करी को रोकने में सफलता प्राप्त की है और प्रदेश के विभिन्न भागों में कार्यबल ने 423 लीटर कच्ची शराब को नियमानुसार नष्ट किया है तथा 708 पेटियां कब्जे में लेकर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ईमेल-vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नम्बर-9418611339 पर शिकायत की जा सकती है।
16 लाख नगदी के साथ डेढ लाख का सोना किया जब्त
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान 16 लाख रुपये की नकदी तथा 1 लाख 56 हजार 345 रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 12.05.605 रुपये मूल्य की 2046 175 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई। उन्होंने बताया कि खनन अधिनियम के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा अब तक 148 अवैध खनन के मामलों में की गई कार्रवाई में 5.80,600 रुपये का जुर्माना / चालान किए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने भी अवैध खनन के मामलों के अंतर्गत अब तक 342 मामलों में 19,34,600 रुपये का जुर्माना वसूला है। अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 18 करोड़ 00 लाख 27 हजार 608 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त तथा जुर्माना लगाया गया है।
सुंदरनगर में 3 किलो से अधिक चरस बरामद
मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली एनएच 21 पर एंटी नारकोटिक्स की टीम ने 3.393 किलोग्राम चरस (Charas) बरामद की है। टीम ने पुंघ के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान कुल्लू की ओर से आने वाली गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें 3.393 किलोग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में केवल चालक ही सवार था, जिसने अपना नाम ज्ञानू तमांगए पुत्र हरक तमांग निवासी शमशी जिला कुल्लू बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।