-
Advertisement
बिना बिल के सोना बेचना पड़ा भारी, अमृतसर के कारोबारी से पकड़ा 30 लाख का सोना
नादौन। बिना बिल के सोना बेचना एक कारोबारी को महंगा पड़ गया। बुधवार को बिना बिल के सोना बेचने आए एक कारोबारी को नादौन से पकड़ा गया। आबकारी और काराधान विभाग ने एक सूचना के आधार पर इस कारोबारी को पकड़ा। बरामद किए गए सोने की कीमत 30 लाख थी। आबकारी विभाग ने बिना बिल के सोना बेचने के आरोपी से दो लाख एक हजार रूपए जुर्माना भी वसूला।
आबकारी विभाग ने वसूला 2 लाख जुर्माना
विभाग को सूचना मिली थी कि अमृतसर का एक कारोबारी नादौन में बिना बिल के सोना बेचने आया है। बुधवार दोपहर जैसे ही ये कारोबारी एक दुकान से बाहर निकला तो उससे पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 550 ग्राम सोना मिला, जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रूपए लगाई गई। आबकारी विभाग के नियमों के मुताबिक बिना बिल के इस 30 लाख के सोने पर 2 लाख एक हजार रूपए का जुर्माना बनता था। इसी आधार पर इस कारोबारी से जुर्माने की ये राशि वसूली गई। नादौन में इससे पहले भी बिना बिल के सोना बेचने के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़े:एक दिन में दो रेडः पांवटा के बाद कंडाघाट में भी आयकर विभाग का निजी होटल पर छापा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group