-
Advertisement
नाचन में कांग्रेस को मजबूत बनाने की कवायद, प्रभारी राजा ने जयराम को बताया ‘रोल बैक’ सीएम
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिला के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan Assembly constituency) में कांग्रेस पार्टी (Congress party) पिछले कई वर्षों से भीतरघात का दर्द सह रही है। बीते दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी नाचन में अपने उम्मीदवार को जीत दर्ज करने में असफल रही हैं। इसी के चलते नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत कांग्रेस को मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नाचन कांग्रेस में नई जान फूंकने को लेकर पार्टी सचिव राजेश शर्मा राजा (Rajesh Sharma Raja) को नाचन विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का ये SP आधी रात को सड़क पर निकला अकेले, हैरान कर देगी रपट
अपने नाचन प्रवास के दौरान राजेश शर्मा राजा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और सीएम जयराम ठाकुर को ‘रोल बैक’ सीएम करार दिया। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के द्वारा सरकार बनाते समय प्रदेश में प्रतिवर्ष 2.3 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया गया था। लेकिन धरातल में प्रदेश में बेरोजगार युवा ठोकरें खा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कैबिनेट (State Cabinet) में लिए जाने वाले फैसले अगले ही दिन बदल दिए जाते हैं। इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में अधिकारी सरकार चला रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group