-
Advertisement
पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ी, जल्दी से करें अप्लाई
शिमला। अगर आप पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों ( Part Time Multitask Workers) की भर्ती के लिए अप्लाई करने को सोचते रह गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज (Good News) है। सरकारी स्कूलों में आठ हजार पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन की डेट सात मई तक बढ़ा दी है। एसडीएम (SDM) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी इनका चयन करेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4 हजार शिक्षक, अगले 6 दिन में होगी कला अध्यापक की नियुक्ति
इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिखकर और जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन (Application) कर सकता है। इस आवेदन पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी या जिला उपनिदेशक के पास जमा सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को हर महीने 5625 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाएंगे। ।
इस तरह होगा वर्करों का चयन
पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती 38 अंकों के आधार पर होगी। मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा। जिन आवेदकों के परिवारों में सरकारी नौकरी (Government Job) में कोई नहीं होगा, उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर आठ अंक निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों को इसके लिए ग्राम पंचायतों या कार्यकारी अधिकारी से प्रमाण पत्र लाना होगा। जिस क्षेत्र में स्कूल है, वहां के स्थानीय निवासी को आठ अंक दिए जाएंगे। अन्य क्षेत्र के लोगों को दो से छह अंक मिलेंगे।
आठवीं कक्षा पास आवेदक को आठ अंक और पांचवीं कक्षा पास को पांच अंक दिए जाएंगे। विधवा अनाथ और दिव्यांगों को आठ अंक मिलेंगे। विषम परिस्थितियों में रहने वाले आवेदकों को पांच अंक दिए जाएंगे। पति से अलग रहने वाली महिला को तीन अंक मिलेंगे। अगर किसी आवेदक के परिवार की ओर से सरकारी स्कूल को भूमि दान में दी गई हैए उन्हें भी आठ अंक मिलेंगे। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को तीन अंक दिए जाएंगे। बेरोजगार परिवार से संबंधित आवेदक को भी तीन अंक मिलेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page