-
Advertisement
जस्टिन बीबर बने पिता, हैली ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीर दिखाकर रिवील किया नाम
Justin Bieber welcome first child: फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर(Famous Pop Singer Justin Bieber) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी पत्नी हैली बीबर (Hailey bieber) ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जस्टिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने न्यू बॉर्न बॉय की एक झलक दिखाते हुए बच्चे का नाम भी बता दिया है। सिंगर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘घर में स्वागत है जैक ब्लूज बीबर।’
जस्टिन बीबर पिछले महीने की शुरुआत में ही इंडिया आए थे और उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी(Businessman Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरेमनी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि प्रेग्नेंट वाइफ को अकेला छोड़कर इंडिया ( India) आने के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। बता दें कि जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने साल 2018 में साउथ कैरोलिना में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली थी। हेली ने शादी के 6 साल बाद इस कपल ने इस साल मई में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस(pregnancy announce) की थी। इसके बाद से फैंस दोनों के बच्चे का बेसब्री से स्वागत कर रहे थे। अब जब कपल के घर बेटे का जन्म हो गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group