-
Advertisement
शाहरुख खान की ‘जवान’ देखने वालों को मिलेगा यह खास तोहफा!
नई दिल्ली। किंग खान के नाम से बॉलीवुड में मशहूर एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए एक हैतरअंगेज ऐलान किया है। उन्होंने एक प्रशंसक के पूछे गए सवाल पर कहा कि 7 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘जवान’ के लिए उनकी टीम एक ऐसा मास्क (Mask) बनाएगी, जो फिल्म देखने वाले सभी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
शाहरुख खान ने एक बार फिर सवाल और जवाब के सिलसिले में फैंस ने दर्जनों सवाल पूछे। जैसे- जवान कब रिलीज होगी? जवान का ट्रेलर कब आएगा? जवान कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) करेगी? जवान की एडवांस बुकिंग कितनी है?
I will tell
My marketing team to make these masks and give to people who come to watch the film!! Good idea. Thanks #Jawan https://t.co/uz82JhsVUh— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 26, 2023
सवालों के ढेर के बीच शाहरुख के चुनिंदा जवाब
किंग खान ने #AskSRK के जरिए फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। इसी बीच एक फैन ने जवान में शाहरुख खान द्वारा पहने गए मास्क के बारे में एक सवाल पूछा, जिसके जवाब ने फैंस को एक तोहफा दे दिया है। वहीं इसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:सलमान खान के नए गंजे लुक को देखकर फैंस के उड़े होश, पूछा- ये क्यों कर डाला?
मार्केटिंग टीम बनाएगी मास्क
इसी बीच एक यूजर ने जवान में किंग खान के मास्क लगे हुए एक लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सर ये मास्क कहां मिलेगा? प्लीज हमे बताइए। इस पर शाहरुख खान के कमेंट में लिखा, मैं बताऊंगा, मेरी मार्केटिंग टीम ये मास्क बनाएगी और फिल्म देखने आने वाले लोगों को देगी!! गुड आइडिया। शुक्रिया #जवान।
Ok guys no more wife problem solving questions anymore!! Please!! Mujhse meri nahi sambhalti tum apni problems bhi mujh par daal rahe ho!!!! All wives please just go for #Jawan without stress https://t.co/SMQzeP89yS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 26, 2023
मुझसे मेरी नहीं संभलती…
जवान के अलावा फैंस ने अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) से जुड़े भी सवाल पूछे। दरअसल, एक यूजर ने सवाल किया, “सर बीवी के साथ प्लान किया है #जवान देखने के लिए, लेकिन हर बार वो देर करवा देती है, #पठान के टाइम में भी लेट करवा दिया… कुछ टिप्स दीजिए ना कि जल्दी टाइम में पर #जवान देख पाएं।” इस पर शाहरुख खान ने जवाब में लिखा, “दोस्तों, अब वाइफ से जुड़ी परेशानियां सुलझाने वाले सवाल नहीं करेंगे!! प्लीज!! मुझसे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी परेशानियां भी मुझ पर डाल रहे हो!!!! सभी वाइफ्स प्लीज बिना स्ट्रेस के #जवान के लिए जाएं।”