-
Advertisement
हिमाचल: बारिश के लिए किसान-बागबानों को करना पड़ेगा इंतजार, चार दिन साफ रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल (himachal) के किसान-बागबानों (Farmers and gardeners) से इंद्र देव ऐसे रुठे हैं कि प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम (weather) साफ रहने के आसार हैं। आपकों बता दें कि किसानों ने गेहूं की बिजाई कर दी है और गेहूं में अंकुर फुटने के लगभग 25 दिन बाद सिंचाई होना बहुत जरुरी होता है, लेकिन इंद्र देव इस कद्र रुठे हैं कि बारिश (rain) का कोई नामोनिशान दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (shimla) ने 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने सात दिन के लिए स्थगित की हड़ताल
इससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, केलांग (Keylong) माइनस 5.9, कल्पा (kalpa) माइनस 0.9 और मनाली माइनस 1.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान कोई बदलाव नहीं है। पिछले दिन हुई ताजा बर्फबारी के बाद गुरुवार को अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) से मनाली-केलांग हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। उधर, जलोड़ी दर्रा होकर अभी सेवा बंद है और लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों में मौसम साफ रहा।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
शिमला 16.5, सुंदरनगर 2.9, भुंतर 2.8, कल्पा 7.6, धर्मशाला 17.2, ऊना 27.9, केलांग 2.5, पालमपुर 18.5, सोलन 22.0, बिलासपुर 23.5, हमीरपुर 23.7 और चंबा 19.5 सेल्सियस दर्ज किया है।
शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला 4.9, सुंदरनगर 2.6, भुंतर 2.0, धर्मशाला 7.0, ऊना 7.7, नाहन 12.0, पालमपुर 6.0, मंडी 5.3, बिलासपुर 8.5, हमीरपुर 5.0, चंबा 5.0 और पांवटा साहिब 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…