-
Advertisement
Amb में 19 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने के बाद पिता ने भी किया Suicide
ऊना। उपमंडल अंब (Amb) के आठवां गांव में 19 वर्षीय युवक के आत्महत्या (Suicide) करने के कुछ ही देर बाद उसके पिता ने भी मौत को गले लगा लिया है। पहले युवक जानू ने घर में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली उसके कुछ ही देर बाद जानू के पिता हुकम चंद ने भी सल्फास की गोलियां निगलकर मौत को गले लगा लिया। घटना के सामने आने के बाद समूचे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस (Police) ने पिता-पुत्र के शवों के कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिता व बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते पहले बेटे ने फंदा लगाया, फिर बाप ने खुदखुशी कर ली।
यह भी पढ़ें: Amb: कमरे में अकेले युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जानने के लिए पढ़ें
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर एक बजे के करीब जानू अपने कमरे में अकेला ही था। काफी देर तक कमरे से बाहर ना निकलने के कारण जब उसकी मां ने कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे की छत के साथ पंखे के लिए रखी गई कुंडी के साथ लगाए गए फंदे के साथ झूल रहा था। मां के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोगों ने फंदे से नीचे उतारकर सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) पहुंचाया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता घर पर था, जो कि बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और सल्फास की गोलियां खा लीं। वहीं परिजनों को घर लौटने पर पिता हुकम चंद भी मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस नेयुवक और उसके पिता के शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।