-
Advertisement
Sunder nagar: पानी भरते टुल्लू पंप से करंट लगने पर बाप-बेटे की मौत- महिला घायल
सुंदरनगर। मंडी (Mandi) जिला के निहरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से बाप-बेटे की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो है। मामला निहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत झुंगी के गांव बरोट का है। जहां बाप- बेटा के साथ यह हादसा सामने आया है। हादसे में एक स्थानीय वृद्ध महिला भी करंट लगने के कारण बुरी तरह से झुलस गई है। मृतक 40 वर्षीय नोता राम और 17 वर्षीय घनश्याम सहित घायल वृद्धा को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सीएचसी करसोग (CHC Karsog) उपचार के लिए लाया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा पिता और बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मामले में पुलिस (Police) द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kullu : लोअर बदाह में चलती Bike में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
निहरी की ग्राम पंचायत झुंगी के गांव बरोट के रहने वाले नोता राम टुल्लू पंप के माध्यम से अपने पशुओं को पानी लेने के लिए नल से पानी भरते समय करंट की चपेट में आ गया। इसके उपरांत मौके पर मौजूद नोता राम के बेटे घनश्याम ने जब अपने पिता को करंट लगने से तड़पते हुए देखा तो उसने उसे बचाने की कोशिश के दौरान करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में एक स्थानीय महिला बाप व बेटे को बचाने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंची तो महिला करंट का झटका लगने से घायल हो गई है। घायलों को सीएचसी करसोग लाया गया, जहां पर बाप-बेटे की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मौके पर पुलिस की जांच जारी है। मामले में महिला उपचाराधीन है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page