-
Advertisement
बच्चे के पहले कदम पर इमोशनल हुआ पिता, वीडियो में देखिए रिएक्शन
सोशल मीडिया में हर रोज बच्चों के प्यारे वीडियो छाए रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो (Video) देखने के बाद हंसी छूट जाती है वहीं कुछ वीडियो को देखकर इंसान खुशी से चहक उठता है। इन दिनों एक ऐसा ही कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखा जा सकते हैं कि एक छोटा बच्चा पहली बार अपने पैरों पर खड़े होकर चलता है। ये नजारा देखकर बच्चे का पिता भावुक हो जाता है और उसके एक्सप्रेशंस (Expressions) देखने लायक हैं।
यह भी पढ़ें :- आसमान में पक्षियों ने दिखाई अद्भुत कलाकारी, देखिए ये खूबसूरत वीडियो
https://twitter.com/buitengebieden_/status/1375856319836655617
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कई लोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ओर जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि किसी भी मां-बाप के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता, जब उसका बच्चा पहली बार खुद चलने की कोशिश करें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यकीनन इस लम्हें का इंतजार हर पैरेंट्स को रहता है। ऐसे में भावुक होना स्वाभाविक है।
यह भी पढ़ें :-हैरत में डालने वाला है Video ,बारहसिंघा कैसे एक आदमी पर कूदा, फिर जो हुआ
https://twitter.com/RainerBiemans/status/1375960017132609539
सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इसे बार-बार देख रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो को लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी खूब शेयर कर रहे हैं। हालांकि ये वीडियो पुराना है मगर एक यूजर के शेयर किए जाने के बाद ये फिर से वायरल हो रहा है। लोग बच्चे के पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Oh just wait. There will be a ton more of firsts. Each one just as amazing. #fatherhood
— Steve (@Libretto66) March 27, 2021
One of the most precious moments in life.
— Roy Chalt (@qldlander) March 28, 2021