-
Advertisement
हिमाचल: BJP कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक में मारपीट, 1 गंभीर रूप से घायल
चंबा। हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रचारक खूब मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई-झगड़े के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं। अब जिला चंबा के कैंथली क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता का आपस में भिड़ने का मामला सामने आ रहा है। दोनों कार्यकर्ताओं में खूब मारपीट और गाली गलौज हुई है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी, किए ये 11 बड़े वादे
जानकारी के अनुसार, बीजेपी कार्यकर्ता प्रीतम ने कैंथली क्षेत्र के कांग्रेस समर्थक नरेश कुमार और विनोद कुमार पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। प्रीतम का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले ही बीजेपी जॉइन की और इसी बात पर चर्चा के दौरान नरेश और विनोद ने उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) कांगड़ा रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने नरेश और विनोद के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस पर लगे गुंडागर्दी करने के आरोप
बीजेपी प्रत्याशी विक्रम जरयाल ने कहा कि उन्होंने भट्टियात में लंबे समय तक कांग्रेस की सत्ता के दौरान ऐसी हरकतों को झेला है। उन्होंने अब लोग बीजेपी की विकास और सुशासन की नीति को समर्थन दे रहे हैं। इसी के चलते कांग्रेस अब बौखला कर मारपीट और गुंडागर्दी पर उतर आई है।
बौखला कर कर रहे हैं ऐसी हरकतें
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पठानिया का कहना है कि लोकतंत्र में हर मतदाता को अपनी पसंद से वोट करने का अधिकार है। कोई भी किसी से जोर जबरदस्ती करके या दबाव डालकर अपने पक्ष में वोट नहीं डलवा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना अधिकार का हनन है। उन्होंने मारपीट के इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक विक्रम और उनके पुत्र ने खुद ये साजिश रची है। उन्होंने कहा कि भट्टियात में अपनी जमीन को खिसकते देख दोनों बौखला कर ऐसी हरकतें कर रहे हैं।