-
Advertisement
हिमाचल: कूड़े को लेकर पड़ोसियों में मारपीट, ईंट व डंडों से किया हमला
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बीनेवाल क्षेत्र में कूड़े के ढेर को लेकर पड़ोसियों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में ईंट व डंडे से हमला होने की बात सामने आई है। हमले में एक महिला और उसके बच्चा घायल हो गया है। वहीं, मामले को लेकर एक महिला ने पुलिस के पास पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः महिलाओं में हुई खूनी झड़प, एक-दूसरे पर किया हथियार से हमला
जानकारी के अनुसार, बीनेवाल निवासी अमरजीत कौर गुरुवार सुबह अपने बच्चों के साथ खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले आदमी विचित्र सिंह की पत्नी अपने गेट से बाहर निकली और कूड़े के ढेर उठाने को लेकर बहस करने लगी। वहीं, विचित्र भी मौके पर पहुंच गया और अमरजीत और उसके बच्चों को गंदी-गंदी गालियां निकालने लगा। अमरजीत ने बताया कि बहस करते-करते विचित्र सिंह उन्हें ईंटों से मारने लगे। वहीं, जब शोर सुनकर अमरजीत की छोटी जेठानी उन्हें छुड़ाने आई तो विचित्र सिंह ने उसकी जेठानी को पीठ पर ईंट मार दी और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। अमरजीत ने बताया कि जब मामला ज्यादा बिगड़ गया तो उसके जेठ हरजिंद्र सिहं और बड़े जेठ की पत्नी उन्हें छुड़ाने के लिए आए तो विचित्र सिंह ने उन्हें भी ईंट से मारा और बड़े जेठ की पत्नी सुरेंद्र कौर के भी सिर पर डंडे से वार कर दिया। अमरजीत कौर का आरोप है कि विचित्र सिंह ने बड़े जेठानी को दुप्पटे से खींचा और उसकी इज्जत पर हाथ डाला। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर विचित्र सिंह व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group