-
Advertisement
साहब- खनन माफिया बंदूक दिखाकर याचिका वापस लेने, जान से मारने की दे रहे धमकी
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव नंगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने खनन माफिया के खिलाफ जान से मारने की धमकी (Threats to Kill) देने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने इसको लेकर पुलिस को शिकायत (Complaint) सौंपी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी राज शर्मा पुत्र सोढ़ी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अवैध खनन माफिया के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने अवैध खनन माफिया (Mining Mafia) द्वारा ली गई लीज को सस्पेंड (Suspend) कर दिया था। इसी से बौखलाए माफिया ने उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पेड़ काटने से रोका तो पड़ोसी ने देवर-भाभी पर किया तेजधार हथियार से हमला
पीड़ित का आरोप है कि बीती रात उन्हीं के गांव में उनके भाई के ढाबे पर कुछ लोग जबरन घुस आए और ढाबे की पिछली साइड ले जाकर बंदूक (Gun) दिखाते हुए हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका वापस लेने का दबाव बनाने लगे। राज शर्मा का कहना है कि केवल मात्र बंदूक दिखाने की ही धमकी खनन माफिया के लोग नहीं दे रहे बल्कि उन्हें यह भी कहा गया है कि यदि उन्होंने हाईकोर्ट (High Court) में दायर की गई याचिका वापस नहीं ली तो उनके भाई के ढाबे पर कुछ नशीले पदार्थ रख कर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दायर करवा दिया जाएगा। वहीं, खनन माफिया से जुड़े लोगों ने राज शर्मा को केस वापस ना लेने की सूरत में गोली तक मार देने की धमकी दी है। घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना (ASP Una) विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस ने राज शर्मा की शिकायत के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए थाना तलब किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…