-
Advertisement
चर्चा में हैं फिल्म ’Fighter’ के विलेन, ऋषभ बोले ऋतिक के साथ काम करना बड़ी बात
Rishabh Sahni: नेशनल डेस्क। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’Fighter’ चाहे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म में खूंखार विलेन (Villain) का किरदार निभाने वाले ऋषभ साहनी खूब चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बना ली है। ऋषभ साहनी ने फिल्म फाइटर की शूटिंग के बाद अब अपना अनुभव (Experience) शेयर किया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उनसे ISIS की डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए कहा गया था और साइलेंट (Silent) रहने के लिए कहा गया था।
‘Fighter’ में किरदार निभाना रहा सपना
ऋषभ साहनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फायटर में इतना अहम किरदार निभाना उनका एक लंबा सपना रहा है। जब उन्हें फिल्म के लिए कास्ट किया गया था तो वो यकीन नहीं कर पा रहे थे। ऋतिक रोशन संग काम करना उनके लिए बहुत बड़ी बात (Big Thing) थी। ऋषभ के एक दोस्त ने उन्हें सुझाव दिया कि वो मुंबई आएं और टीवी में कोशिश करें, क्योंकि उनका चेहरा इसके लिए एकदम वाजिब है। इसी बीच उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया था।
कौन हैं ऋषभ साहनी ?
आपको बता दें कि, ऋषभ साहनी ने फिल्म फाइटर से बॉलीवुड में डेब्यू (Debut in Bollywood) किया है। वह फिलहाल इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रहे हैं। वो कई सारी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। ऋषभ ने वेब सीरीज ‘द इम्पायर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके साथ ही वह वेब सीरीज बेस्टसेलर में भी नजर आ चुके हैं। इस सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी थी। ऋषभ साहनी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने थिएटर में भी काम किया है। अब पहली बार उन्हें फिल्म फाइटर से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला है। इस फिल्म में उन्हें विलेन के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है।