-
Advertisement
‘अवतार-2’ की शूटिंग के लिए New Zealand पहुंची फिल्म की टीम, 14 दिन रहेगी क्वारंटाइन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच दुनियाभर में सब कुछ ठप पड़ा हुआ है। इस महामारी के चलते जहां अधिकांश देशों को लॉकडाउन पर रखा गया है, वहीं मनोरंजन जगत पर भी इस महामारी का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन लाइफ रफ्तार पकड़ने लगी है। जहां भारत में कोरोना के नियमों और शर्तों के साथ फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग शुरू हो रही है, वहीं अब खबर है कि हॉलिवुड की फेमस फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल का काम भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: समय से पहले तिहाड़ जेल से रिहा किए गए Jessica Lal Murder Case के दोषी मनु शर्मा
सरकार की निगरानी में 14 दिन का सेल्फ-आइसोलेशन शुरू
https://www.instagram.com/p/CA1U8k9p1Al/?utm_source=ig_web_copy_link
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ‘अवतार-2’ (Avatar-2) की शूटिंग के लिए निर्देशक जेम्स कैमरोन समेत 55 क्रू मेंबर कोविड-19 महामारी के चलते विदेशी यात्रियों पर प्रतिबंधों के बीच शनिवार को अमेरिका से न्यूज़ीलैंड (New Zealand) पहुंच गए। निर्माता जॉन लेन्डौ ने कहा, ‘हमारा सरकार की निगरानी में 14 दिन का सेल्फ-आइसोलेशन शुरू हुआ।’ न्यूज़ीलैंड में मार्च के मध्य में लॉकडाउन लगने के बाद फिल्म निर्माण रुक गया था। कैमरन के प्रड्यूसर Jon Landau ने वेलिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां ली गई कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिसमें सभी फेस मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म के लिए 75.60 अरब रुपए का बजट रखा गया है
https://www.instagram.com/p/CAdy0QNpwLP/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि Landau अपनी फिल्म ‘टाइटैनिक’ के लिए ऑस्कर भी जीत चुके हैं और एक बार फिर से वेलिंगटन आकर वह काफी खुश हैं। बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘अवतार’ के सीक्वल की भी बजट काफी अधिक है। ‘अवतार 2’ के सीक्वल के साथ 3 अन्य सीक्वल की भी तैयारी है, जिसकी रिलीज डेट पहले से तय है। इन फिल्मों के रिलीज की बात करें तो यह 17 दिसंबर 2021, 22 दिसंबर 2023, 19 दिसंबर 2025 और 17 दिसंबर 2027 को रिलीज होनी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए 75.60 अरब रुपए का बजट रखा गया है।