-
Advertisement
सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का मुनाफा तीन गुना बढ़ा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) का मुनाफा तीन गुना तक बढ़ गया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि इससे बैंकों और कॉरपोरेट की ‘ट्विन-बैलेंस शीट’ (Twin Balance Sheet) की समस्या दूर हो गई है। उन्होंने यहां पंजाब एंड सिंध बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा 2022-23 में बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2014 की तुलना में तीन गुना है।
क्या है ट्विन बैलेंस शीट
‘ट्विन-बैलेंस शीट’ का अर्थ है कि एक ही समय में बैंकों और कॉरपोरेट की वित्तीय सेहत में गिरावट होगा। इस स्थिति में कर्ज लेने वाले और देने वाले, दोनों ही तनाव में रहते हैं। दूसरी ओर अगर कर्ज लेने वाले इसे चुकाने की स्थिति में हैं, तो यह ‘ट्विन-बैलेंस शीट’ से लाभ मिलने की स्थिति है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से मोदी सरकार की विभिन्न पहलों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि संपत्ति पर प्रतिफल, शुद्ध ब्याज मार्जिन और प्रावधान कवरेज अनुपात जैसे सभी महत्वपूर्ण मापदंडों में सुधार हुआ है।
यह भी पढ़े:20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र