-
Advertisement
एक बाल्टी पानी बताएगी सोने के गहने असली है या नकली, बस आपको ये करना होगा
सोना इस साल अब तक 5283 रूपए सस्ता हो चुका है। अगर ऑल टाइम हाई से तुलना करें तो ये 11,207 रूपए तक सस्ता हो चुका है। शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, सोने की कम होती कीमतें देखकर लोग उस तरफ लपक रहे हैं। सस्ता सोना देखकर जल्दबाजी में कहीं आप नकली चीज उठाकर घर ना ले आए,हम यही कुछ आपको यहां बताने-समझाने का प्रयास करने जा रहे हैं। इसके लिए हम आपको पांच तरीके बताएंगे, जिससे आप घर पर ही असली-नकली (Original or Fake)सोने की पहचान कर सकते हैं। बाकी कुछ हो ना हो लेकिन गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewelry)खरीदते वक्त सबसे पहले उस पर हॉलमार्क जरूर देखें। हॉलमार्क सर्टिफिकेशन से किसी को भी सोने की शुद्वता का पता चल जाएगा। ये (Certification) सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian Standards) की तरफ से जारी किया जाता है। ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क (Hallmark)के गहने भी बेचते हैं,जिनके असली या नकली होने का पता तो आपको खुद लगाना होगा।
यह भी पढ़ें: हो जाओ तैयार- सरल पेंशन योजना आ रही है आपके घर-द्वार, मिलेगा ये लाभ
आप घर पर सोने के असली या नकली होने का पता लगाने के लिए एक बाल्टी में थोड़ा पानी लीजिए और फिर अपने सोने से बने गहनों को पानी में डाल दीजिए। अगर आपके गहने डूब गए तो समझिए वह फ्लोटिंग टेस्ट में भी पास हो गए,लेकिन वह तैरने लगे तो समझ लीजिए कि दुकान वाले ने आपको असली बोलकर नकली बेच दिया है। इसी तरह सोने से बने गहनों को चुंबक खींचने लगे तो समझ लीजिए कि वह नकली है,अगर उन पर चुंबक (Magnet)का कोई असर ना हो तो वह समझो पास हो गए। असली सोने पर नाइट्रिक एसिड (Nitric Acid) का भी असर नहीं होता है। अगर वह तांबा, जस्ता, स्टरलिंग सिल्वर या कुछ और की मिलावट है तो उस पर नाइट्रिक एसिड का असर देखने को मिल जाएगी। इसी तरह आप सोने की टेस्टिंग विनेगर से भी कर सकते हैं। सोने के गहनों पर इसकी कुछ बूंदे डाले,अगर सोना असली है तो उस पर कोई असर नहीं होगा। अगर नकली है तो गहने रंग बदलने लगेंगे। इस तरह आप घर पर ही सोने से बने गहनों की परख कर सकते हैं।