-
Advertisement
हिमाचल: जंगल की आग ने जलाया HPMC का CA स्टोर, करोड़ों के सेब पर मंडराया खतरा
शिमला। हिमाचल में आग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हर दिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो रही है। ताजा मामला शिमला (Shimla) जिला से सामने आया है। शिमला के जरोल टिक्कर में जंगल में लगी आग एचपीएमसी (HPMC) के सीए स्टोर (वातानुकुलित स्टोर) तक पहुंच गई। जिससे स्टोर को आग से काफी नुकसान हुआ। बता दें कि प्रदेश सरकार ने सेब बहुल क्षेत्र होने के चलते यहां पर एचपीएमसी का सीए स्टोर बनाया हुआ है। आग लगने से स्टोर को कूल करने वाली पाइप और दूसरा सामान जल गया। वहीं आग (Fire) लगने के बाद कूलिंग का काम भी ठप्प हो गया है। एचपीएमसी के एमडी सुदेश कुमार मोक्टा समेत निगम के अन्य अधिकारी और बागवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:शिमला के कृष्णानगर में आग- दो सिलेंडर फटे, 2 ढारे भी जलकर राख
मिली जानकारी के अनुसार शिमला से करीब 75 किलोमीटर दूर जरोल के जंगल में बीते दो दिन से भीषण आग लगी हुई थी। देखते ही देखते यह आग जरोल के सीए स्टोर तक पहुंच गई। हालांकि स्टोर के स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद सेब से भरे चैंबरों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन स्टोर के बाहर कूलिंग का काम करने वाली कुछ पाइप इस आग में जल गईं। बता दें कि जरोल टिक्कर सीए स्टोर (CA Store) में 25 से 30 हजार पेटी सेब मौजूद है। कूलिंग ठप होने से बागवानों के करोड़ों रुपए के सेब पर अब संकट मंडराने लगा है। एचपीएमसी प्रबंधन ने उन सभी बागवानों को भी आज जरोल टिक्कर बुलाया हैए जिनका सेब स्टोर में रखा हुआ है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। एचपीएमसी प्रबंधन जली हुई पाइप और दूसरे उपकरण को ठीक कर स्टोर चलाने का प्रयास कर रहा है। वहीं एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह ने बताया कि एमडी समेत निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रिपोर्ट तलब की गई है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…