-
Advertisement
Covishield बना रहे Serum Institute के नए प्लांट में भड़की आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट के टर्मिनल 1 गेट में आग लग गई है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर दमकल विभाग (Fire Brigade) की 10 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। घटनास्थल पर कितने लोग फंसे हैं फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं मिली है। गौर हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड (Covishield ) बना रहा है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है।
यह भी पढ़ें: kullu की गड़सा घाटी के मकान में लगी Fire,जिंदा जल गया एक व्यक्ति
Fire breaks out at #SerumInstitute of India plant in Pune.
4 Fire tenders at the spot. Fire started at the BCG manufacturing section of the institute. pic.twitter.com/AmL0KYNUHk
— 𝐒𝐮𝐜𝐡𝐢𝐭𝐡𝐫𝐚 𝐒𝐞𝐞𝐭𝐡𝐚𝐫𝐚𝐦𝐚𝐧 (@suchisoundlover) January 21, 2021
जानकारी के अनुसार पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में कुछ देर पहले आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है।
The Serum Institute Caught Fire, Pune #vaccine #COVID19 #SerumInstituteofIndia #SerumInstitute #CovidVaccines pic.twitter.com/5pI0vzpudJ
— Akshay Jambhulkar (@liveitsimple09) January 21, 2021
वर्तमान में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट से करीब एक से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित पुराने प्लांट से किया जा रहा है। इस प्लांट का निर्माण 1996 में किया गया था। यहीं पर कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मंजरी के इस प्लांट में कोविशिल्ड के प्रोडक्शन के लिए मशीनरी लगाने का काम शुरू था। इस नए प्लांट के टर्मिनल 1 में सीईओ अदार पूनावाला ने अपना कॉरपोरेट ऑफिस बनाया हुआ है।