-
Advertisement
चलती कार में आग, दो थे सवार-रौंगटे खड़े कर देगा घटना का लाइव Video
संजीव कुमार/गोहर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिला के चैलचौक सब्जी मंडी के बाहर एक निजी कार (Car) में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है, हालांकि हादसे में कार सवार दोनों ही लोगों की जान बच गई है। हादसे के वक्त कार से धमाकों की आवाजें भी आई। जानकारी के अनुसार सरदार हंसपाल निवासी गोहर रविवार रात साढे नौ बजे के करीब अपने साथी के साथ मंडी से गोहर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कार चैलचौक सब्जीमंडी के पास पहुंची, कार के अगले हिस्से ने आग (Fire) पकड़ ली। हंसपाल ने बताया कि मैं अपने साथी पिंकू सहित तुरंत कार से बाहर निकला व देखते ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पास लगते एक ट्रक चालक ने अग्निशमन विभाग को दी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: चादर में मिले दो युवतियों के शव मामले में हुआ बड़ा खुलासा, एक और शव भी मिला
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन भयंकर आग ने देखते ही देखते कार के आगे वाले हिस्से को पूरा जला डाला। अग्निशमन विभाग के इंचार्ज पुरुषोत्तम राम ने बताया कि मौके पर ही कार को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कार बुरी तरह से जली थी जिसमें किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। गोहर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है।