-
Advertisement
हिमाचलः नगर परिषद के स्टोर में लगी आग, नेकी की दीवार पर रखे कपड़े जले
ऊना। एमसी पार्क ऊना में स्थित सीनियर सिटीजन रूम के ऊपर बने नगर परिषद के स्टोर में अचानक आग लग गई। आग के चलते स्टोर में रखे काफी संख्या में पुराने कपड़े जलकर राख हो गए, इसके लिए स्टोर की वायरिंग व खिड़कियां भी आग की भेंट चढ़ गई। जिसमें करीब 10 हजार रुपये नुक्सान आंका जा रहा है। दमकल विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और नगर परिषद कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में युवक ने निगल लिया जहरीला पदार्थ, चंडीगढ़ में तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद पार्क के एक किनारे में स्थित स्टोर में नेकी की दीवार पर स्थानीय लोगों द्वारा रखे गए कपड़ों को रखा गया था। बुधवार सुबह अचानक स्टोर में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। एमसी पार्क में सैर कर रहे लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व दकमल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग, पुलिस व नगर परिषद के जेई राजिंद्र सैणी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आग पर नियंत्रण पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जिसमें काफी संख्या में रखे गए कपड़े आग की भेंट चढ़ गए। आग की घटना में करीब 10 हजार रुपये का नुक्सान आंका जा रहा है। नगर परिषद के जेई राजिंद्र सैणी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page