-
Advertisement
सिरमौर की भराड़ी पंचायत के जंगल में घासनियों में लगी आग बेकाबू
संगड़ाह। जिला सिरमौर के तहत नौहराधार की ग्राम पंचायत भराड़ी के चौकण, चाडग़, दोमट व भराड़ी गांव के जंगलों में घासनियों में अचानक आग ( Fire)लगने से कई बीघा घासनियां जलकर राख हो गई है। इस आग में काटकर रखा घास भी राख के ढेर में तबदील हो गया। शनिवार दोपहर बाद घासनी में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की और दौड़े, लेकिन तब तक आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसके समीप के आना मुश्किल था। हवा का रुख तेज होने के चलते आग बेकाबू होती गई और आग बुझाने गए ग्रामीणों को वहां से हटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: ऊना में शराब के कारोबारी से सुबह- सवेरे लूट लिए 9 लाख
ग्रामीणों ने घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। घासनियां जलने से पशुपालकों के सामने चारे का गंभीर संकट पैदा हो गया है। बता दें कि अभी हरा घास भी नही उगा है। न ही पेड़ों में पत्तियां हैं। मात्र बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में घासनियों में ही घास का भंडारण किया जाता है। अब पशुपालकों को अपने मवेशियों के लिए चारे की चिंता सताने लगी है। इससे पहले भी भवाई, रणवा आदि गांव की घासनियों में आग लग चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group