-
Advertisement
Fire in Los Angeles: भीषण आग में धधक उठा हॉलीवुड, बदली ऑस्कर नामांकन की तारीख
Oscars 2025 Nominations Date: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ( Fire) अब भयानक रूप ले चुकी है। यह आग फैलकर लॉस एंजिल्स (los angeles)और अब हॉलीवुड हिल्स तक जा पहुंची है। भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए। इस आग ने पूरे अमेरिका को हिलाकर रख दिया है। अमेरिका के इस फिल्म शहर हॉलीवुड पर भी इस आग का असर पड़ा है। 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीखों (Oscars 2025 Nominations dates) को भी आगे बढ़ा दिया है। पहले 17 जनवरी को घोषित होने वाले ऑस्कर नामांकन अब 19 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। फिल्म अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल क्रेमर (Bill Kramer)ने को एक पत्र के जरिए यह जानकारी दी। इसके साथ ही, नामांकन के लिए मतदान की अवधि भी 12 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई है। बिल क्रेमर ने अपने पत्र में लिखा- हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। लॉस एंजिल्स क्षेत्र में रहने और काम करने वाले हमारे कई सदस्य और साथी इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं, और हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
Due to the ongoing fires in Los Angeles, and out of an abundance of caution, the Academy Museum and Fanny's will be closed today. Please stay safe. pic.twitter.com/y3QcnxtApM
— Academy Museum of Motion Pictures (@AcademyMuseum) January 8, 2025
प्रियंका चोपड़ा ने बचाने वालों को किया सलाम
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी इस आग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें प्रियंका ने लिखा, ‘जो भी इस आग की चपेट में आए हैं मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। उम्मीद करती हूं कि आप भी सुरक्षित होंगे। तेजी से बढ़ती आग ने हजारों एकड़ जमीन और सैकड़ों घरों को तबाह कर दिया है। उन सभी सिपाहियों को मेरा सलाम है जो आगे बढ़कर रात भर से लोगों की मदद कर रहे हैं। आपके बिना थके लगातार काम करने की स्प्रिट को मेरा सलाम है।’
इन कार्यक्रमों में हुआ परिवर्तन
आग के कारण ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टीवी आर्ट्स (BAFTA) टी पार्टी और क्रिटिक्स चॉइस ( CCA)अवॉर्ड्स स्थगित कर दिए गए हैं। अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (AFI)अवॉर्ड्स लंचन और राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका(WGA) के नामांकन की घोषणा में भी देरी हुई है। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह 2 मार्च 2025 को निर्धारित है। आग के बावजूद, अकादमी अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए आयोजन की तैयारियों को जारी रखे हुए है। लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग विकराल रूप ले चुकी है। हजारों लोगों को रिहायशी इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा गया है। लॉस एंजिल्स के पहाड़ी इलाकों में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।