-
Advertisement
बद्दी: 4 कर्मियों की मिली डेडबॉडी, 5 की मौत; प्लांट मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की तलाश
नरेंद्र कुमार/लेखराज धरटा/ सोलन/शिमला। सोलन जिले (Solan District) के बद्दी (Baddi) में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (Fire In Chemical Factory) से पूरी फैक्ट्री खंडहर में बदल गई है। इस हादसे में 5 लोगों के मरने की सूचना है। शनिवार को 4 कर्मियों की डेडबॉडी मिली। इस बीच कारखाने के मैनेजर को गिरफ्तार लिया गया है। मालिक की तलाश के लिए टीम भेजी गई है। मालिक गुजरात का बताया जाता है।
फैक्ट्री में 13 लोग अभी तक लापता (13 Missing) हैं। डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि इन सभी को तलाशने की कोशिश की जा रही है।
फैक्ट्री के मैनेजर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि घटना के वक्त फैक्ट्री में 85 कर्मचारी मौजूद थे। इनमें से 31 कर्मचारी झुलसे हैं। गंभीर रूप से घायल 5 कामगार PGI चंडीगढ़ रेफर किए गए हैं। इनमें से पिंकी नाम की एक महिला की शनिवार सुबह मौत हो गई। एनआर अरोमा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने बरोटीवाला थाना में लापरवाही (Carelessness) का मामला दर्ज किया है। फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई हैं। मालिक गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है।
बिल्डिंग के गिरने का खतरा
बिल्डिंग से अभी भी जहरीला धुआं निकल रहा है। बिल्डिंग के भी गिरने (Collapse) का खतरा बना हुआ है। उधर, लापता लोगों के परिजन भी फैक्ट्री के बाहर पहुंचे हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
एसआईटी का गठन
इससे पहले डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि फैक्ट्री में जिन कमियों के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है, उसे लेकर मामला दर्ज किया गया है और SIT का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सबसे पहला कार्य फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकलना (Rescue) है। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ की टीमें प्रयास कर रही हैं कि जल्द से जल्द इस राहत बचाव कार्य को पूरा किया जाए। कॉस्मेटिक-और परफ्यूम बनाने वाली एनआर अरोमा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।